June 6, 2023


दो बाघों के हमले में गुलदार की मौत- देखें वीडियो

शेयर करें


खटीमा – खटीमा के सुरई वन रेंज में वन्य जीव संघर्ष में दो टाइगर के हमले में गुलदार की मौत का मामला सामने आया है। गुलदार को मारने के बाद कई घंटों गुलदार के शव के पास दोनो टाइगर मंडराते रहे। जंगल गस्त के दौरान वन कर्मियों ने जहां गुलदार के शव को देखा वही इसकी सूचना रेंजर सुरई सुधीर कुमार को दी।जिसके उपरांत रेंजर व एसडीओ वन कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।लेकिन गुलदार के शव के पास दो टाइगर्स के घंटो बने रहने के चलते गुलदार के शव को नही उठाया जा सका।वही घन्टो की मशक्कत के बाद वन विभाग ने गुलदार के शव को टाइगर के कब्जे से छुड़ाया कर दो डॉक्टरों के पैनल से गुलदार का पोस्टमार्टम कराया।जिसके उपरांत गुलदार के शव का सुरक्षित जला दिया गया। वही वन अधिकारियों के अनुसार दो टाइगर के साथ संघर्ष में गुलदार को अपनी जान गंवानी पड़ी।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X