जखोली:धान्यू मे चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ में कलश यात्रा के दिन विधायक भरत सिंह चौधरी ने की शिरकत,उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध अभिनेता बलदेव राणा को देखकर खुश हुए दर्शक












रामरतन पवांर/गढ़वाल ब्यूरो।
यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक को सौपा विधायक निधि से धनेश्वर मंदिर मे धर्मशाला निर्माण हेतू ज्ञापन।
जखोली- धनेश्वर महादेव धान्यू पट्टी लस्या मे महायज्ञ के आठवें दिवस पर भगवान महादेव मंदिर मे चल रहे हवन यज्ञ के दौरान आज भव्य और दिव्य कलश यात्रा निकाली गयी इस कलश यात्रा मे क्षैत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए। आपको अवगत करे दे कि धनेश्वर महादेव के महायज्ञ मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधान सभा के विधायक भरत सिह चौधरी ने महायज्ञ मे बढ चढ़कर हिस्सा लिया। इस महायज्ञ मे शामिल मुख्य अतिथि ने यज्ञ समिति के के आयोजकों को इस महान कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी
इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा
हमे अपनी धार्मिक परम्पराओ को नही भुलना चहिए, देवी देवताओ की हमारे उपर हमेशा दृष्टि बने रहे
हमे यज्ञ , हवन इत्यादि करनी चहिए। इस मौके पर धनेश्वर यज्ञ समिति ने क्षेत्रीय विधायक को विधायक निधि से मंदिर मे एक धर्मशाला के निमार्ण किये जाने हेतु एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर विधायक के जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिह भंडारी, जखोली मंडल अध्यक्ष धूम सिह राणा, गढ़वाल विशवविद्यालय श्रीनगर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रदीप पवांर,यज्ञ समिति के अध्यक्ष सरत सिह गहरवार, विजेन्दर मेवाड़,किशन सिह नेगी पूर्व प्रधान गोर्ती पूर्व प्रधान परमजीत नेगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मेहरबान सिहं रावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुन्दर सिह रावत मखेत अषाड़ सिह राणा ,रघुवीर सिह कैन्तूरा, गम्भीर सिह पवांर सहित कई लोग मौजूद रहे