June 6, 2023


Big breaking- खनन के ट्रक छुड़वाने वाले नंदन की पुष्कर सिंह धामी ने आचार संहिता से पहले की चुपचाप बहाली

शेयर करें




 
खनन के ट्रक छुड़वाने के लिए पुलिस कर्मियों को मुख्यमंत्री के नाम से पत्र लिखने और उन्हें आदेश देने के लिए पी आर ओ पद से हटाए गए नंदन सिंह बिष्ट को एक बार फिर पीआरओ बना दिया गया आचार संहिता से 2 दिन पहले इसके आदेश जारी किए गए जो आचार संहिता के बाद बाहर निकले हैं ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है आचार संहिता में आखिर कौन सा सरकारी काम नंदन सिंह बिष्ट ने करना है जो उनकी

 

आदेश में लिखा गया है कि सचिवालय प्रशासन अनुभाग-4 के कार्यालय आदेश संख्या 812 दिनांक 20 सितम्बर, 2021 द्वारा जन सम्पर्क अधिकारी के सृजित पद के सापेक्ष श्री नन्दन सिंह बिष्ट को मा० मुख्यमंत्री जी के जन सम्पर्क अधिकारी के 01 अस्थाई निःसंवर्गीय (कोटर्मिनस) पद वेतनमान रू0 56100-177500 लेवल-10 में दिनांक 11.12.2021 से दिनांक 28.02.2022 तक अथवा मा० मुख्यमंत्री जी की स्वेच्छा अथवा मा० मुख्यमंत्री जी के कार्यकाल, जो भी पहले हो, बशर्ते कि यह पद उक्त अवधि के पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त न कर दिया जाय पर नियुक्ति प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।


About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X