June 6, 2023


लक्सर:दर्दनाक सड़क हादसे में एसडीएम घायल, ड्राइवर की हुई मौत

शेयर करें



रूड़की:रूड़की लक्सर मार्ग पर सोनाली नदी के पास लक्सर एसडीएम की गाड़ी को ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त की एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस द्वारा ड्राइवर के शव को कब्जे में लिया गया और गंभीर हालत में लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया को रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
घटना के बाद हरिद्वार जिलाधिकारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रुड़की पहुँच गए

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X