June 2, 2023


चीन में बड़ा विमान हादसा, बोईंग 737 एयरक्राफ्ट क्रैश, 133 यात्री थे सवार

शेयर करें

चीन में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। चीन का बोईंग 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। चीनी मीडिया के मुताबिक हादसा दक्षिण चीन सागर में हुआ। बता दें कि बोईंग 737 एयरक्राफ्ट कुल 133 यात्री सवार थे। फिलहाल हादसे में मरने वालों और घायलों की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं चीन की सरकारी मीडिया ने भी प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की है।
घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक विमान दक्षिण प्रांत के गुआंग्शी में एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है। बोईंग 737 एयरक्राफ्ट चीन के कुनमिंग से गुआनझाऊ जा रहा था। जहां पर हादसा हुआ उस इलाके में बुरी तरह आग लग गई। ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे में मौतों की संख्या ज्यादा होगी।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X