July 27, 2024

रूद्रप्रयाग- धुआंधार प्रचार में जुटे मातबर सिंह कंडारी-जनता का मिल रहा गांव गांव में जनसमर्थन भारी

0
शेयर करें

उत्तराखंड में चुनाव के लिए लगभग 2 हफ्ते शेष रह गए है और नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में लग गए है। रूद्रप्रयाग विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मातबर सिंह कंडारी मैदान में उतरे है। शनिवार उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण किया जिनमें गंधारी, धारकोट, मदोला, भरवाडी, कोठगी, छिनका अंतर्गत सिद्रवांणी, सारी, बेसोड़, चमसील, नगरासू, शिवानन्दी, रतूड़ा, सुमेरपुर और तिलणी आदि शामिल है।
जनंसपर्क के दौरान स्थानीय लोगों ने उत्साह के साथ मातबर सिंह कंडारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। एम.एस. कंडारी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कंडारी ने कहा कि रूद्रप्रयाग के बेहतर विकास के लिए 14 फरवरी को मतदान अवश्य करें। मातबर सिंह कंडारी की सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह चौधरी और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल से है। इस तरह रूद्रप्रयाग में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि मातबर सिंह कंडारी ने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की थी। इसके अलावा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा लक्ष्मी राणा और अंकुर रौथाण ने भी टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी। लेकिन कांग्रेस हाई कमान ने प्रदीप थपलियाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया। साल 2017 में प्रदीप थपलिया ने कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। ऐसे व्यक्ति को टिकट दिए जाने पर रूद्रप्रयाग जिला कांग्रेस कमेटी के सभी लोग काफी नाराज़ है। अपना आक्रोश प्रकट करते हुए सर्वसम्मित से सभी ने मिलकर मातबर सिंह कंडारी को मैदान में उतारा है।
मातबर सिंह कंडारी के चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, अंकुर रौथाण, ठाकुर गजेंद्र पंवार, होशियार सिंह रावत, लव कंडारी, डॉ. अंकित नेगी, अक्की पंवार, नरेंद्र टम्टा, अन्दीप नेगी, संजय जग्गी, मनोज जग्गी, सुनील नेगी, सुभाष नेगी, आशीष कुमार, मनीष कुमार, विक्की सिंह, हयात कंडारी, ताजबर भारती सहित अनेकों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहें।

electronics

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X