June 6, 2023


NH का देखा सांसद ने खस्ताहाल-गुस्से से हो गए लाल- देखें वीडियो

शेयर करें



अल्मोड़ा- मैदान को पहाड़ से जोड़ने वाले अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे की खस्ताहाल स्थिति किसी से छिपी नहीं है। इस हाईवे से सफर करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अल्मोड़ा सीट से सांसद अजय टम्टा को आज खुद इन दुश्वारियों से दो चार होना पड़ा। सड़क की खस्ता हालत देख सांसद अफसरों पर जमकर भड़के। इस दौरान सांसद टम्टा ने एनएच अधिकारियों व निर्माण एजेंसी के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में इन दिनों काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। सांसद अजय टम्टा ने स्थलीय निरीक्षण कर कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सड़क की खस्ताहाल स्थिति को देख सांसद टम्टा ने नाराजगी व्यक्त की। यही नही अफसरों को जमकर फटकार भी लगाई। टम्टा ने एनएच के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सड़क को गढामुक्त करने के निर्देश दिये। सांसद अजय टम्टा ने कहा कि वर्ष 2021 में भारत सरकार द्वारा इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए कुल 45 करोड़ रुपये जारी किये गये। विभाग द्वारा धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। जिस कारण वर्तमान तक भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने एनएच के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X