July 27, 2024

Big breaking-राजेश्वर पैन्योली ने फिर की घर वापसी-समाज मैं हैं अच्छी पैठ

0
शेयर करें

प्रतापनग से तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेस्वर पैन्यूली ने फिर से थामा भाजपा का दामन।
रविवार को देहरादून स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय व NJSR में प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में अपने दर्जनों समर्थको के साथ भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल करीब 26 सालों तक भाजपा से जुड़े रहें राजेस्वर पैन्यूली ने जून 2018 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे और आज फिर से राजेस्वर ने भाजपा का दामन थाम लिया। रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा में शामिल होने के बाद राजेस्वर ने कहा कि जिन आशाओं के साथ वह कांग्रेस में गए थे उस पर कांग्रेस खरी नही उत्तरी जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त है पार्टी ने उन्हें ही आगे कर दिया ।
भाई भतीजावाद चल रहा है जिस पर उनको कांग्रेश छोड़ने का फैसला लेना पड़ा आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ रहा है उत्तराखंड से उनका बेहद लगाव है उनकी कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे प्रदेश में भी युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बेहद काम हो रहे हैं मुझे पूरी उम्मीद है कि भाजपा अपने कार्यों के बल पर प्रदेश में फिर से भारी बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि वह टिहरी बांध प्रभावित प्रताप नगर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं और आगे भी इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे विकासखंड थौलधार के भलियाणा के आसपास के छेत्र में अपने प्रयास से केंद्रीय विद्यालय खोलने की कार्यवाही गतिमान है आधुनिक शिक्षा और रोजगार पर उनका फोकस रहेगा आधुनिक संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना करवाना उनकी प्राथमिकता में है सड़क बिजली पानी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किए जाएंगे ।
राजेस्वर पैन्यूली के साथ शामिल होने वालों में साहिब सिंह कुमाई कनिष्क प्रमुख जखनिधार केशव रावत व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष लंबगांव सुंदर सिंह रावत पूर्व कैप्टन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य खिटटा राजीव सेमवाल पूर्ब ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेश ओखला रोशन लाल ग्राम प्रधान गड मनीषा पवार ग्राम कोटका संगीता पैन्यूली पूर्व प्रधान लम्बगांव जीत सिंह रावत पूर्ब प्रधान कुड़ी दिनेश प्रसाद पैन्यूली पूर्व सैनिक पूर्व प्रधान बनयानी मोहन सिंह राणा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक बगियाल कांग्रेस जिला सचिव चतर सिंह सजवा पूर्व सैनिक ग्राम सिनवाल गांव राज पवार अध्यक्ष सुरकंडा मंदिर समिति ओखला मनजीत सिंह सामाजिक कार्यकर्ता दरवेश सिंह सामाजिक कार्यकर्ता बागी बुद्धि सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता रावत गांव प्रमोद सेमवाल सामाजिक कार्यकर्ता ग्राम भूरिक्या दयाल सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता बनाली विवेक भंडारी सामाजिक कार्यकर्ता व चीफ ऑफिसर मर्चेंट नेवी ग्राम पडीया वीरेंद्र राणा उर्फ लकी राणा पूर्व अध्यक्ष बांध प्रभावित संघर्ष समिति प्रतापनगर जसवीर पवार पूर्व सैनिक ग्राम कोटगा आदि दर्जनों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ज्योति प्रसाद गैरोला राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली शादाब शम्स राजेंद्र नेगी गिरीश उनियाल आदि लोग थे मौजूद।

electronics

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X