June 6, 2023


सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर- कांग्रेस इन 5 से लेकर 6 सीटों पर बदल सकती प्रत्याशी

शेयर करें



उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर सोमवार को कांग्रेस ने 11 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी खड़े किए वही अब कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि लगभग 4 से 6 सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशी को बदल सकती है सूत्र बताते हैं कि लाल कुआं, कालाढूंगी, ऋषिकेश और डोईवाला, रूद्रप्रयाग विधानसभा में प्रत्याशियों के नामों में बड़ा बदलाव हो सकता है

 
साफ है जबसे टिकटों को लेकर हो हल्ला मच रहा था तब से माना जा रहा था इन सीटों पर कांग्रेस प्लस चल रही है जुनून लेकिन टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेसियों ने ही इस सीट को हारा हुआ बताना शुरू कर दिया जिसके बाद से कांग्रेस में नाराजगी बढ़ती हुई दिखाई दी ऐसे में इन सीटों पर बदलाव करने की संभावना जताई जा रही है वही कयासों के बाजार में हरीश रावत की रामनगर से सीट को भी बदलने की बात कही जा रही है हालांकि अगर रामनगर से हरीश रावत का टिकट बदला तो काफी सवाल पार्टी में ही खड़े हो जाएंगे कि आखिरकार जिस चेहरे को आगे कर कर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है उसी को लेकर कांग्रेस ठीक से फैसला नहीं ले पा रही है

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X