June 7, 2023


होटलियर्स के लिए रोशन रतूड़ी ने राजनीतिक पार्टियों से की ये मांग

शेयर करें



विधानसभा चुनाव में सरकार के घोषणा पत्र जारी करने से पहले होटलियर्स की आवाज उठाने वाले समाज सेवक रोशन रतूड़ी ने उनके लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी की मांग की है.. रोशन रतूड़ी ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को घोषणा पत्र में जो होटल में नौकरी करते हैं उनके लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी जरूरी है,
रोशन रतूड़ी ने अपने फेसबुक वॉल लिखा आदरणीय बड़े भाई श्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि आपके घोषणा पत्र में होटल संस्थान में काम करने वाले भाई बहनों के लिए क्या सौगात है मुख्यमंत्री जी अपने दिल पर हाथ रख कर जवाब दीजिएगा क्या आप होटल संस्थान में काम करने वाले भाई बहनों के लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी को अनिवार्य करोगे ??

मुख्यमंत्री जी आप अपने नेताओं की पेंशन के बारे में तो बहुत चिंता करते हो लेकिन कभी हमारे होटल संस्थान में काम करने वाले उत्तराखंड के भाई बहनों की पेंशन के बारे में कभी सोचा आपने या किसी अन्य पार्टी ने ..?

मुख्यमंत्री जी आपको अवगत कराना चाहता हूं की होटल संस्थान में काम करने वाले लगभग 70% लोग उत्तराखंड के होटलियर्स हैं आप इनको अनदेखा मत कीजिएगा हमारे होटलियर्स भाई बहन सिर्फ वोट देने की मशीन नहीं है !! मत भूलिए हमारे होटलेस भाई बहनों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है !

मुख्यमंत्री जी होटल संस्थान में काम करने वाले हमारे उत्तराखंड के भाई बहनों के लिए आमने सामने खुले मंच पर इस मुद्दे पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं क्या आप तैयार हैं ?

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X