July 27, 2024

दुखद खबर: सुबह-सुबह यहां हुआ दर्दनाक सड़क हादसा यात्रियों से भरी बस पुल से नदी में गिरी 15 लोगों की हुई दर्दनाक मौत

शेयर करें

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश से सुबह सुबह 1:00 बजे सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां एक यात्रियों से भरी बस पुल के नीचे गिर गई जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के दौरान नदी पर बने पुल से एक यात्री बस नीचे गिर गई, नदी सुखी होने के कारण कई यात्री चोटिल हो गए हैं।मीडिया की प्रारंभिक सूचना के अनुसार 15 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने अब तक मौतों की पुष्टि नहीं की है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

electronics

बता दें कि बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा दसंगा गांव में हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी से बातचीत में ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है। कई बार हमने बस वालों को टोका, लेकिन वह लोग दादागिरी करते हैं। राज्य सरकार ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X