समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार में गांधी वादी तरीका

इस चुनावी मौसम में जब प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए ढोल नगाड़ा का प्रयोग कर रहे हैं उस समय एक प्रत्याशी ऐसी भी है जो नगर हरिद्वार में गांधीवादी तरीके से घर-घर जाकर अपने लिए लोगों को फूल देकर उनसे वोट करने की अपील कर रही है हरिद्वार से इकलौती महिला प्रत्याशी सरिता अग्रवाल समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं और उनका वोट मांगने का अंदाज अन्य सभी प्रत्याशियों से थोड़ा अलग है जिसेकी लोग भी सराहना कर रहे हैं।
हाथ में फूल लिए घर घर जाकर वोट की अपील कर रही यह है समाजवादी पार्टी की हरिद्वार विधानसभा से प्रत्याशी सरिता अग्रवाल सरिता वैसे तो एक समाजसेवी हैं लेकिन इस बार यह सपा के टिकट पर चुनावी मैदान में है सरिता अन्य पार्टी प्रत्याशियों की तरह ढोल नगाड़ों की थाप पर घर-घर जाकर वोट नहीं मांग रही बल्कि सरिता का अंदाज थोड़ा हटकर है सरिता घर-घर जाकर लोगों को फूल देकर वोट की अपील कर रही हैं सरिता का कहना है कि इस समय हरिद्वार नशे की जद में है यदि वे चुनाव जीतती हैं तो उनकी प्राथमिकता लोगों को नशे से दूर करना रहेगी वह आधी रात को भी लोगों के लिए खड़ी नजर आएंगी सरिता का कहना है कि वेद धनबल में भले विपक्षियों से कमजोर हो और वह धन बल की लड़ाई नहीं लड़ सकती हूं लेकिन आम जनता के हित के लिए वह सबसे आगे रहेंगे।