June 2, 2023


Big breaking- डबल मर्डर से मची सनसनी- पति ने पत्नी और सास को धारदार हथियार से उतार दिया मौत के घाट

शेयर करें





जयपुर- जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मौहल्ला नत्था सिंह में पति ने पत्नी और सास की हत्या करदी इस दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मोके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भर जांच शुरू करदी है।

आपको बता दे कि जसपुर के महोल्ला नत्था सिंह निवासी सोनू ने अपनी पत्नी निशू 35 वर्ष ओर अपनी सास जयंती 55 वर्ष की देर रात धार दार हत्यार से हत्या करदी वही मृतक की बहन ने बताया कि सोनू का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और कुछ दिन पहले एक लडक़ी को घर मे पकड़ा गया था जिसके बाद पति पत्नी के बीच विवाद रहता था कल रात सोनू जबरदस्ती अपनी सास ओर लड़की को लेकर आया और देर रात इस घटना को अंजाम दिया

वही अपर पुलिस अधिक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी इन्होंने अपनी पत्नी ओर सास की हत्या की है सोनू ने अपनी बहन को अमरोहा में फोन करके बताया था की मैने अपनी पत्नी को ओर सास को मार दिया है ओर उसके बाद वो मोके से फरार हो गया वही उन्होंने बताया कि सोनू का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसके चलते इनमें विवाद रहता था कल सोनू की शादी टांडा अफजल हुई थी वही से कल रात ये अपनी सास को लेकर आया और रात में कुछ विवाद हुआ और इस घटना को अंजाम दिया ओर धार दार हत्यार से सर पर कमर पर कई वार किए गए वही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X