July 27, 2024

भाजपा विधायक के भाई और भांजा की सरेआम दंबगई ग्राम प्रधान से मारपीट का गंभीर आरोप: दोनों तरफ से FIR दर्ज

शेयर करें

रानीखेत विधायक डा प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल(उर्फ राजू )और भांजे संदीप बधानी पर ग्राम प्रधान सीम के साथ मारपीट का आरोप लगा है।
दरअसल घटना बीते रोज बताई जा रही है। संदीप खुल्बे ने आरोप लगाया है कि उसके साथ विधायक के भाई और भांजे ने मारपीट और गलीगलोच की। संदीप ने बताया कि लगभग सांय 4.15 मिनट पिपलमण्डी से भतरोंजखान पहुँचा ही था कि विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल एवं विधायल के भांजे संदीप बधानी ने रामनगर रोड़ स्थित बैल्डिंग की दुकान के ठीक सामने संदीप की गाड़ी को रोककर उसे जबरन गाडी से बाहर निकालकर पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

electronics

वही मामले में संदीप का यह भी आरोप है कि भतरोजखान थाने में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल और भांजे संदीप बधानी के मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद
मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना भतरोजखान में आज श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) कैलाश पंत, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती,गौ सेवा सदन के प्रदेश अध्यक्ष उमेश मठपाल , पूर्व ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत धन सिंह रावत ,गिरीश पांडे जी, ,पूर्व ब्लाक प्रमुख ताड़ीखेत धन सिंह रावत ,गिरीश पांडे ,पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा त्रिलोक सिंह भंडारी , ग्राम प्रधान हवली देवेश खुल्वे ,सैनिक संगठन अध्यक्ष आनंद सिंह कड़ाकोटी , अंबादत्त खुलबे , धर्मानंद पांडे ,गोपाल सिंह रावत , प्रकाश चंद्र खुलवे , राजेंद्र सिंह बिष्ट ,रमेश खुलवे ,धर्मानंद जोशी , अम्बादत ,रोहित नेगी , सामाजिक कार्यकर्ता नंदन सिंह रावत , यशपाल सिंह भंडारी ,दीपक बिष्ट ,कुबेर सिंह बिष्ट , सहित सभी छेत्रवासियों सहित थाने में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे। चार घंटे थाने में डटे रहने के बाद धारा 323,504,506 के तहत सतीश नैनवाल और संदीप बधानी पर मुकदमा दर्ज किया गया l

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X