उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक भर्ती घोटाले में चौंकाने वाले बडे खुलासे

0
शेयर करें

उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक के भर्ती घोटाले में कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

आज जांच टीम नीरज बेलवाल ( उपनिबंधक कुमाऊं) और मान सिंह सैनी (उपनिबंधक गढ़वाल) की अगुवाई में जिला सहकारी बैंक देहरादून पहुंची लेकिन इससे पहले ही घोटाले में लिप्त पदाधिकारियों ने अनुभाग अधिकारी अमित शर्मा को मौके से भगा दिया।

बहरहाल जांच टीम ने अनुभाग अधिकारी अमित शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।

इसके अलावा जांच टीम ने बैंक का हॉल तथा एक कार्यालय सील कर दिया है। इसे केवल तभी खोला जाएगा जब जांच टीम मौके पर मौजूद रहेगी।

यहां एक और खुलासा सामने आया है। भर्ती प्रक्रिया में संलिप्त अधिकारियों ने भर्ती होकर आए नये अभ्यर्थियों को जॉइनिंग तो दे दी है लेकिन अभी तक जॉइनिंग लेटर नहीं दिया है।

इसके साथ ही डिस्पैच रजिस्टर में 25 मार्च के बाद कुछ जगह छोड़ी गई है ताकि उसे बैक डेट में भरा जा सके।

इस भर्ती घोटाले बैंक के बाबू ध्वजवीर तथा मुख्य शाखा के मैनेजर मनोज सहित कई लोग सीधे-सीधे संदिग्ध पाए गए हैं।

ध्वजवीर चौहान इस भर्ती प्रक्रिया की चयन समिति में भी अहम भूमिका पर था। इसके परिवार से बेहद करीबी 3 लोगों का चयन हुआ है, जबकि सहकारिता के नियमों के अनुसार बैंक के कर्मचारी पदाधिकारी के परिजन इस भर्ती में शामिल नहीं हो सकते।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X