विजय मर्तोलिया अपनी माता स्वर्गीय शांति देवी की स्मृति में करवाने जा रहे हैं में टेनिस बॉल नाइट टूर्नामेंट का आयोजन

रैबार पहाड़ का

electronics

कानपुर-कानपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी और मर्तोलिया बिल्डर के C M D विजय सिंह मर्तोलिया अपनी माता स्वर्गीय शांति देवी की स्मृति में दूसरी बार भव्य टेनिस बॉल नाइट टूर्नामेंट का आयोजन 1 जूलाई 2023 को करने जा रहे हैं आपको बता दें इसे पहले विजय मर्तोलिया अपनी माता की स्मृति में भारत और नेपाल ने के बीच करवा इंटरनेशनल मैच बहरे और गूंगों के बीच में वर्ष 2023 में करवाया गया था जो पूरे उत्तरप्रदेश के साथ देश में चर्चा का विषय बना था ,विजय मर्तोलिया ने रैबार पहाड़ को बताया की इस बार ये स्टेट लेबल का टूर्नामेंट करवाया जा रहा है जिसमें 16 टीम प्रतिभाग कर रही है,जिसमें प्रवेश शुल्क 2500 रुपये रखा गया जिसमें विजेता टीम को टॉफी के साथ 25000 का नगद पुरुस्कार दिया जायेगा और उप विजेता को 11000 का नगद पुरूस्कार और ट्रॉफी प्रधान की जायेगी टूर्नामेंट का आयोजन शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क कानपूर में किया जायेगा,जिसको लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन आज के समय में बहुत कम लोग हैं जो माता पिता को मृत्यू के बाद भी याद रखते हैं नहीं तो अधिकत्तर माता पिता बेटे के होते वृद्ध आश्रम में धक्के खाते हुए मिलते हैं, लेकिन विजय मर्तोलिया हमेशा समाज में एक नया संदेश देते हैं विजय मर्तोलिया की इस पहल की जमकर तारीफ हो रही है,विजय मर्तोलिया अपनी आय का 10 प्रतिशत हिस्सा सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में व्य करते हैं जैसे निर्धन कन्याओं का विवाह करना,कोरोना काल में हजारों लोगों को खाना खिलाना, गरीबों की पढ़ाई के लिए कॉफी किताब फीस का बीड़ा उठाना , इसके अलावा मर्तोलिया बिल्डर के सीएमडी विजय मर्तोलिया कई अनगिनत सामाजिक कार्यों में जुटे रहते हैं।