अजब गजब: दुल्हन थी जयमाला लेकर तैयार नहीं, लेकिन दुल्हन करती रह गई इंतजार नहीं पहुंचा दुल्हा, जानें पूरा मामला

शेयर करें

रामनगर में दुल्हन पक्ष में दहेज में कार नहीं दी तो दूल्हा नहीं पहुंचा बरात लेकर पुलिस जुटी जांच मे

 

 

नैनीताल-रामनगर क्षेत्र में एक ऐसा सनसनी खेज मामला सामने आया है जहां आज एक दुल्हन की बारात आनी थी लेकिन बताया जाता है कि दूल्हे और उसके परिवार जनों ने दहेज में कार की अचानक मांग कर डाली मांग पूरी न होने पर बारात दुल्हन की दहलीज पर न पहुंचने के बाद दुल्हन पक्ष में मचा हड़कंप, मामले में दुल्हन के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है, आपको बता दे की।रामनगर के मोहल्ला खताडी निवासी इस्माइल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री का रिश्ता कुछ समय पूर्व काशीपुर उधम सिंह नगर क्षेत्र के नई बस्ती विजयनगर निवासी साजिद के साथ तय किया था तथा कुछ माह पूर्व उसकी बेटी की मंगनी भी हो चुकी है, उसका आरोप है कि उसने अपना घर बेचकर अपनी पुत्री की शादी के लिए दहेज इकट्ठा किया था, साथ ही उसका यह भी कहना है कि 1 अप्रैल को दूल्हा पक्ष को उसके द्वारा दहेज में एक बाइक सहित अन्य घरेलू सामान भी दहेज के तौर पर भेज दिया गया ,शनिवार को उसकी पुत्री की बारात आनी थी तथा उसने बारात का सारा इंतजाम रामनगर के ग्राम तेलीपुरा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में किया था ,बारात दोपहर में आनी थी इससे पहले वेंकट हॉल में दुल्हन के रिश्तेदारों एवं बस्ती के लोगों ने भी खाना खा लिया लेकिन जब शाम 4:00 बजे तक बरात नहीं पहुंची तो दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हे पक्ष से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि दुल्हा शेरवानी लेने गया है और उसके बाद से वापस नहीं आया हम उसे ढूंढ रहे हैं ,वही उनका यह भी कहना है कि बारात के लिए करीब 600 आदमियों का खाना भी तैयार किया गया था जो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है ,दुल्हन के पिता का आरोप है कि दूल्हे पक्ष की ओर से दहेज में कार देने की मांग की जा रही थी मांग पूरी न होने के कारण यह लोग बरात लेकर नहीं पहुंचे ,उन्होंने इस मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वही मामले में पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि इस मामले में लड़की पक्ष की ओर से दी गई तहरीर की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X