June 3, 2023


IPL के टाइटल स्पॉन्सर में Vivo की जगह लेगा TATA, टूर्नामेंट TATAIPL के नाम से जाना जाएगा.

शेयर करें

इंडियन प्रीमियर लीग को नया टाइटल स्पॉन्सर मिल गया है. साल 2023 से TATA ग्रुप के हाथ में टाइटल स्पॉन्सर की कमान होगी. यानी 2023 से ये टूर्नामेंट अब ‘TATA IPL’ के नाम से जाना जाएगा. चीनी कंपनी वीवो सिर्फ 2022 तक ही स्पॉन्सरशिप पर रहेगी. आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने जानकारी दी है कि अगले साल से टाटा ही आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर होगा, जो चीनी कंपनी वीवो की जगह लेगा. आपको बता दें कि मंगलवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई है, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं. टाटा को आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है, इसके अलावा अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप को लेटर ऑफ इंटेंट सौंपा गया है.



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X