July 27, 2024

पौड़ी शहर में ओएनजीसी के सहयोग तीन वाटर एटीएम किए गए स्थापित

0
शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट की रिपोर्ट

electronics

ओएनजीसी की सहायता से पौड़ी शहर में नगर पालिका द्वारा पानी के तीन वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं। जिनका नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कंडोलिया स्थित वाटर एटीएम का रिबन काटकर शुभारंभ किया उन्होंने बताया कि इस वाटर एटीएम से जनता के लिए निशुल्क शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। इसके साथ ही शहर के दो अन्य स्थानों पर भी ये एटीएम स्थापित किए गए हैं। एक एटीएम मुख्य बस अड्डे पर तो दूसरा एजेंसी चौक पर स्थापित किया गया है। बताते चलें कि कंडोलिया रूट पौड़ी का सबसे व्यस्त रूट है इसलिए एक वाटर एटीएम को यहां पर लगाया गया है जिससे कि हर प्रकाश के लोगों को इसका लाभ मिल सके। वही पालिका अध्यक्ष बेनाम ने शहरवासियों से वाटर एटीएम का लाभ लेने के साथ-साथ इनकी सुरक्षा भी बनाए रखने का आवाहन किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X