June 5, 2023


पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने धर्मपत्नी और बेटी संग किया मतदान

शेयर करें

लोकतंत्र के महापर्व में पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी धर्मपत्नी और बेटी के साथ डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हम अपने एक वोट की ताकत को समझें और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अवश्य मतदान करें।



उन्होंने प्रदेशवासियों से विनम्र अपील की कि कोरोना के फैलाव को देखते हुए हम इस लोकतंत्र के महापर्व में पूरी सतर्कता व सावधानी से भाग लें और कोविड के मानकों का पूरी अनिवार्यता से भी पालन करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मतदाताओं में उत्साह है और केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के अनेकों जनकल्याणकारी कार्यों के आधार पर एवं जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से पुनः प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने में सफल होगी।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X