June 6, 2023


Uttarakhand : चली उत्तराखंड में ऐसी आंधी तूफान- दो ने गंवाई जान

शेयर करें



चंपावत जिले के टनकपुर में गुरूवार की देर शाम चली आधी में पाकड़ का विशालकाय पेड़ गिरने से बड़ा हादसा हो गया। पेड़ के साथ ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगा पोल भी गिर गया। वहीं, पेड़ के नीचे एक ई रिक्शा और कार दब गयी।  हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।  मौके पर पुलिस फायर सर्विस और स्थानीयों की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला। बता दें देर शाम आई आंधी से टनकपुर रेलवे स्टेशन रोड पर एक पाकड़ का पेड़ गिर गया। जिसके नीचे ई रिक्शा और उस में बैठे हुए लोग दब गए।  पेड़ इतना विशालकाय कि उसको काटने में फायर सर्विस के पसीने छूट गए।  बड़ी मुश्किल से पुलिस फायर और स्थानीयों ने दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों में से चार लोग जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं, वहीं दो लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। इस हादसे के लिए अप्रत्यक्ष रूप से रेलवे को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।  समय रहते अगर रेलवे ने विशालकाय पेड़ो की लॉगिंग कराई होती तो शायद इतना बड़ा हादसा न होता। विगत वर्ष भी रेलवे की जमीन में पाकड़ का पेड़ गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X