July 27, 2024

लैंसडौन क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पर हावी नजर आ रही कांग्रेस की युवा प्रत्याशी Anukriti Gusain Rawat

0
शेयर करें

कुलदीप बिष्ट पौड़ी

electronics


लैंसडौन क्षेत्र में भाजपा की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही है यहां 10 साल लैंसडौन में राज कर चुके भाजपा प्रत्याशी महंत दिलीप रावत के कार्यकाल से ग्रामीण नाखुश नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों की माने तो उन्होंने विधायक को 10 साल दिए ताकि वे अपने कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करें लेकिन यहां 10 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर नहीं बदल पाई। लैंसडौन में कई ग्रामीण क्षेतत्रों में सड़कों का जाल तो बिछा है लेकिन ये सड़के अब भी डामरीकरण की राह तांक रही हैं, जबकि पेयजल समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल पाई है। वहीं रोजगार के क्षेत्र में भी इस विधानसभा के कई गांव पिछड़े हुए हैं। यही वजह है कि ग्रामीण अब नया चेहरा तलाश रहे हैं, जिसमें पहाड़ की बेटी अनुकृति भी लोगों की नजरों में अपनी जगह बना रही हैं। हरक सिंह की पुत्रवधु और फॉर्मर मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकी है जो देश का नाम तो रोशन कर ही चुकी हैं, वहीं समाज सेवा के जरिये भी कई कार्य लैंसडौन क्षेत्र में करवा चुकी हैं। इस बार अनुकृति चुनावी मैदान में उतरी हैं जिसके बाद उन्हें क्षेत्रीय जनता का प्यार भी मिल रहा है। अनुकृति का कहना है कि जनता का सहयोग उन्हें समाज सेवा के दौर से ही मिलता रहा है। लैंसडौन की वे बेटी रही हैं जहाँ उनका जन्म हुआ है और अब वे अपने क्षेत्र के लिए कुछ करने के लिए राजनीति में उतरी हैं और उनको हरक सिंह रावत की पहचान का भी काफी फायदा मिल रहा है। अनुकृति का कहना है कि हरक सिंह रावत उनके पिता हैं और उनके प्रचार में उतरकर जनता उन्हें अपना सहयोग दे रही हैं जिसका फायदा उन्हें भाजपा का मिथक तोड़ने में काम आएगा। दरअसल भाजपा विधायक का कार्यकाल उनके क्षेत्र में अच्छा नही रहा है जिससे कांग्रेस को इस सीट से काफी उम्मीदें लगी हुई हैं। अनुकृति को पूरा विश्वास है कि पहाड़ की बेटी को जनता का प्यार इस बार जरूर मिलेगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X