June 5, 2023


उत्तराखंड:हनुमान जयंती पर दो समुदायों में हुआ विवाद कई पुलिसकर्मी हुए घायल

शेयर करें

रूड़की, उत्तराखंड को भी अब सम्प्रदायक विवाद ने जन्म ले लिया मामला भगवान पुर थाना क्षेत्र के गाँव गाँव डाडा जलालपुर का है जहाँ कल शाम हनुमान जयंती के अवसर पर एक जुलूस निकाला जाना था पर जुलूस समय के अनुरूप कुछ देर से निकला जिस पर दो समुदायों में इसी बात को लेकर आपस मे पथराव हो गया हालांकि इस दौरान एक गाड़ी सहित एक झोंपड़ी में भी आग लगा दी गई जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया इस दौरान चौकी 8इचार्ज सहित कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हुए वही इसके बाद इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और फिलहाल कई बटालियन पी एस सी भी मौके पर तैनात कर दी गई
वही पूरे गाँव मे आज पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है गाँव एक तरह से छावनी में तब्दील होता दिखाई दे रहा है
आज गढ़वाल के डी आई जी करण सिंह नगन्याल भी घटना स्थल पर मुवायना करने पहुँचे और लोगो से शांति व्यवस्था बनाए जाने की अपील की



डी आई जी गढ़वाल का कहना है कि पूरे मामले में 12 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया फिलहाल 6 की गिरफ्तारी कर ली गई बाकी आरोपियों की तलाश जारी है

बाईट ,करण सिंह नागयाल डी आई जी गढ़वाल

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X