गरीब परिवारों को 3 सिलेंडर मुफ्त देगी उत्तराखंड सरकार

0
शेयर करें

मई का महीना बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मई के महीने में बीजेपी प्रदेश भर में वृहत संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसी कड़ी में बीजेपी सबसे महत्वकांशी योजना गरीब परिवारों को वर्ष में 3 निशुल्क सिलिंडर योजना की भी शुरुआत करने जा रही है। इसे एक मेगा इवेंट के तौर पर प्रदेश में लांच किया जाएगा। मंत्री से लेकर सांसद और विधायक सभी इस मौके पर अपने-अपने क्षेत्रों में गरीब लाभार्थी परिवारों को निशुल्क सिलेंडर देकर इसकी शुरुआत करेंगे। दरअसल ये योजना जहां एक तरफ गरीब परिवारों के लिए राहत भरी साबित होगी तो वहीं बीजेपी के लिए भी। दरअसल 2022 के चुनाव में बीजेपी को जो प्रचंड बहुमत मिला है उसमें एक बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के लाभार्थियों का भी रहा है। निशुल्क राशन वितरण की योजना का बीजेपी को प्रदेश भर में लाभ मिला। अब बीजेपी 2024 के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है और उससे पहले गरीब परिवार को 3 निशुल्क सिलेंडर योजना कि प्रदेश में लॉन्चिंग की जा रही। यानी सीधे तौर पर देखें तो गरीब तबके के वोट बैंक पर बीजेपी की नजरें हैं और उन्हें साधने की अब कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही मई महीने में बीजेपी जनसंपर्क अभियान की भी शुरुआत करेगी और इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर घर पहुंचा जाएगा। साफ है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 की तैयारी में जुटने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X