भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए धर्मपुर विधानसभा में विधायक विनोद चमोली ने मांगे वोट 

भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के लिए धर्मपुर विधानसभा में विधायक विनोद चमोली ने मांगे वोट 

 

*सबका साथ सबका विकास* मंत्र को लेकर धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी के नेतृत्व में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल के द्वारा वार्ड 82 के प्रत्याशी के दिनेश सती के लिए जनसंपर्क वार्ड 85 मोथरावाला में प्रत्याशी मामचंद के यहां बड़ी संख्या में जनसभा आयोजित की गई।

electronics

 

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली जी के द्वारा जनसभा में सभी कार्यकर्ताओं और अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाया है हम सब लोग अपनी विधानसभा से अधिक से अधिक मतदान कर सौरभ थपलियाल को विजई बनाएंगे ।

हमारा प्रत्येक वार्ड भी नगर निगम बोर्ड बनाने के लिए जितना आवश्यक है उसके लिए भी हमें लगातार घर-घर जाकर अपने सभी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।

 

ये भी पढ़ें:  MDDA की फैलाई जिसने भ्रामक जानकारी, उस पर शिकंजा कसने की तैयारी:VC तिवारी

भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली जी का धन्यवाद अभिनंदन करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनमानस का जिस प्रकार मुझे आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है मैं इसके लिए कोटि-कोटि नमन करता हूं सौरभ थपलियाल ने यह भी बताया कि मैंने जो संकल्प लिया है देहरादून को हरित दून में बदलकर अपने संकल्प को पूरा करूंगा इस देहरादून को नशा मुक्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए जो भी समस्याएं मेरे सामने आएंगी उनका निवारण करते हुए अपने पद पर निस्वार्थ भाव से कार्य करूंगा। मैं इन सब बातों के लिए संकल्पबद्ध हूं।आप सब का प्यार आप सबका आशीर्वाद लेने के लिए आज मैं इस धर्मपुर विधानसभा में पहुंचा हूं और माननीय विधायक जी के नेतृत्व में मुझे आभास हो रहा है कि यहां की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतों का प्रयोग कर वार्ड के प्रत्याशियों सहित मेयर पद पर विजयी बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:  देखें वीडियो:कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के छुए पैर, भाजपा प्रत्याशी ने दिया आशीर्वाद: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल जी धीरेंद्र पवार मंडल अध्यक्ष विनोद पुंडीर दिलीप कंडारी आलोक शर्मा राकेश डोभाल हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थितरहे।