चमियाला से दिव्यांशू पोखरियाल, अंशिका कैंतुरा, अक्षिता का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के लिए चयन

चमियाला के कैराराम ब्रिलिएंट माइंड्स स्कूल की पूर्व छात्रा सहित तीन बच्चों का सैनिक स्कूल के लिए चयन, स्कूल के लिए गर्व का पल

electronics

घनसाली/ टिहरी गढ़वाल। टिहरी जिले के भिलंगना विकासखंड के कैराराम ब्रिलिएंट माइंड्स स्कूल बेलेश्वर के तीन बच्चों का घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ है, खबर मिलने के बाद से बच्चों के अभिभावक ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। कैराराम विद्यालय के प्रधानाध्यापक हर्षमणि उनियाल समेत सभी शिक्षक भी बच्चों की अभूतपूर्व सफलता से गदगद हैं।

आपको बतादें कि कैराराम ब्रिलिएंट माइंड्स स्कूल बेलेश्वर के छात्र दिव्यांशु पुत्र  राम सिंह पोखरियाल ग्राम सेंदुल केमरा, अंशिका कैंतुरा पुत्री लक्ष्मण कैंतुरा ग्राम सिल्यारा ओर पूर्व छात्रा अक्षिता पुत्री भावेंद्र कुमार, ग्राम कोट भट्टगांव गोनगढ़ ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाइड किया है, तीनों छात्रों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए चयन हुआ है। बच्चों का कहना है कि उनकी की सफलता में स्कूल के प्रिंसिपल हर्षमणि उनियाल, शिक्षक सूर्यमणि उनियाल व स्कूल के समस्त अध्यापकोंगणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी देखरेख और मार्गदर्शन ने बच्चों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद की है।
वहीं इन बच्चों की सफलता से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। स्कूल को भी अपनी शिक्षा प्रणाली और अध्यापन पद्धति पर गर्व होगा।
स्कूल के प्रधानाचार्य हर्षमणि उनियाल और अध्यापकों ने इन बच्चों की सफलता पर खुशी जताई है और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। प्रधानाचार्य हर्षमणि उनियाल ने कहा कि यह सफलता स्कूल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी हमारे छात्र इसी तरह की सफलता प्राप्त करेंगे। बच्चों के अभिभावकों ने भी अपनी खुशी जताई है और कहा है कि वे अपने बच्चों की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने स्कूल के अध्यापकों और स्कूल प्रबंधन को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनके बच्चों को इस मुकाम तक पहुँचाने में मदद की है।

एक बार फिर से, इन तीनों बच्चों और उनके स्कूल को बधाई! हमें उम्मीद है कि वे अपने भविष्य में भी उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और देश के लिए सैन्य अफसर बन अपना योगदान देंगे।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरआईएमएण्डएचएस में रैडिएशन ऑन्कोलॉजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन