देहरादून से दिल दहलाने वाली घटना हाथी ने पटक पटक मारा दंपति को,SDRFने किए शव बरामद

 

Dehradun News: दंपती थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया।

electronics

देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक पटककर मार डाला। सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह दोनों के शवो को जंगल के किनारे मार्ग पर लाया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम दोनों के शवो को एंबुलेंस में रखकर हिमालयन अस्पताल की मोर्चरी में ले गई।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश पंवार( 70) और उनकी पत्नी सुशील पंवार(65) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। तभी अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  वार्ड 98प्रत्याशी प्रशांत खरोला के नेतृत्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने पूर्व सैनिकों के साथ की जनसभा

 

जनपद देहरादून जॉलीग्रांट जंगलात चौकी क्षेत्र के पास हाथी ने दंपति पर किया हमला SDRF ने किये शव बरामद।

आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जौलीग्रांट जंगलात चौकी हाथी ने एक दंपति पर हमला कर दिया है ,जिसमे एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर वाहिनी मुख्यालय से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी प्रकाशचंद्र तिवारी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि उक्त महिला व पुरुष की मृत्यु हो चुकी थी जिनके शवों को स्ट्रेचर द्वारा जंगल से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़ें:  देखें वीडियो:कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के छुए पैर, भाजपा प्रत्याशी ने दिया आशीर्वाद: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

*मृतकों का नाम-*
1. राजेंद्र पंवार उम्र 70 वर्ष बिजलीजौली
2. सुशीला पंवार उम्र 65 वर्ष बिजलीजौली।