बड़ी खबर:पूर्व सीएम हरीश रावत के वोटर लिस्ट से नाम गायब , हरीश रावत ने लगाया साजिश का आरोप

पूर्व सीएम हरीश रावत के वोटर लिस्ट से नाम गायब , हरीश रावत ने लगाया साजिश का आरोप

electronics

 

देहरादून। उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गए हैं। सुबह से ही लोग अपने घरों ने निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता हरीश रावत का वोटर लिस्ट से नाम काटने की खबर सामने आ रही है। इसी तरह दून अस्पताल के पूर्व एमएस डॉक्टर केसी पंत भी शामिल हैं।

कांग्रेस नेता हरीश रावत को तब पता चला जब वोटर लिस्ट में उन्होंने अपना नहीं पाया, हालांकि उनका नाम दूसरे पोलिंग बूथ में शामिल है। जो उनके घर से दूरी पर है। हरदा ने आरोप लगाया कि यह एक साजिश हो सकती है।

वहीं पूर्व एमएस डॉक्टर केसी पंत का कहना है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एमकेपी कॉलेज में अपना वोट कास्ट किया था। अब उनका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं मिल पा रहा है। उनके परिवार में चार सदस्य हैं, किसी का भी नाम मतदाता सूची में उन्हें नहीं मिल पा रहा है। वह दो से तीन बूथों के चक्कर सुबह से काट रहे हैं लेकिन उनका नाम नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि वोट देना उनका लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन उन्हें इस अधिकार से वंचित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Big breaking: फिर चली धामी तबादला एक्सप्रेस IAS और PCS के बम्पर तबादले, रूद्रप्रयाग जिले को मिला नया डीएम: देखें पूरी सूची

डॉ केसी पंत का कहना है कि इससे पूर्व चुनावों के समय कंवेंसिंग करने आने वाले लोग घर पर एक स्लिप दे जाते थे। इस बार उन्होंने घर पर स्लिप नहीं दी। उनका कहना है कि इस बार वह सारी वोटर लिस्ट खंगाल चुके हैं, लेकिन उनके परिवार के चारों नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिल पा रहे हैं।