गंगानगर में जल भराव की समस्या से मिली निजात, नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी को किया सम्मानित
एक साल पूर्व अगस्त माह में गंगानगर हनुमंतपुरम आदि क्षेत्र में भारी मात्रा में जल भराव हो गया था। स्थानीय लोगों का काफी नुकसान हुआ। नागरिकों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया। नगर निगम प्रशासन की ओर से इस वर्ष इस समस्या का निपटारा कर दिया गया है। नागरिकों की ओर से बुधवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को सम्मानित किया गया।
क्षेत्र के पूर्व सभासद बृजपाल राणा ने बताया कि नगर निगम के सहयोग के कारण इस बार जल भराव की समस्या सामने नहीं आई। बरसात में सड़कों में जरूर पानी भरा लेकिन घरों के भीतर पानी से बचाव हो गया। क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए शासन को संबंधित पत्र नगर आयुक्त को सोपा गया। इस मौके पर प्यारेलाल जुगलाण, आशीष कुमार, भोपाल सिंह नेगी, मनोज काला, मानवेंद्र सिंह भंडारी, पंकज अरोड़ा, राधेलाल गौड़, सौरभ कालड़ा, दर्शन सिंह रावत, भागवत पांडे, शैलेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।