organic ad

देखें वीडियो: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उमेश कुमार के बयान पर उठाए सवाल, सरकार गिराने के सबूत पेश करे उमेश

भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने उमेश कुमार के बयान पर उठाए सवाल, सरकार गिराने के सबूत करे पेश

electronics

प्रदेश के लिए भू कानून जरूरी विधायक उमेश कुमार के वक्तव्य पर उठाए सवाल, संसदीय लोकतंत्र का मजाक बनाने वालों को दंडित किया जाए-निशंक

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोाखरियाल निशंक ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की पीड़ा लेखकों को लेकर रही है उनके सपने को साकार करने के लिए उत्तराखंड में लेखक गांव का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भू कानून बनाया जाना जरूरी है, कहा कि भाजपा जो भी दायित्व उन्हें देगी उन्होंने हमेशा उसका पालन किया है। हाल ही में विधानसभा में विधायक उमेश कुमार के वक्तव्य को गैर जिम्मेदाराना करार देते हुए कि अगर उनके पास सरकार गिराने के सबूत है तो पेश करें। वरना लोकतंत्र के मंदिर का अपमान न करें। ऐसे वक्तव्य देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चािहए। आरक्षण के रैपिड सर्वेक्षण को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।

मसूरी के होटल ब्रेटवुड में पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लेखक गांव देश के श्रेष्ठतम लेखकों के लिए बनाया जा रहा है जो जीवन के अंतिम क्षण में साहित्य सर्जन जारी रख सके। यह नये लेखकों के लिए प्रेरणा व उनके लिए एक प्लेट फार्म होगा जो किसी भी क्षेत्र में लिखना चाहते हैं। ऐसे लेखक सभी शामिल होगे चाहे वह राजनैतिक, प्रशासिनक, विज्ञान, साहित्य, संस्कृति के उपर लिखना चाहते है। गांव बन रहा है जिसमें प्रेक्षागृह, लाइब्रेरी आदि सभी होंगे। उन्होंने बताया कि आगामी 26 से 28 अक्टूबर तक एक अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति, कला व साहित्य का महोत्सव मनाया जायेगा जिसमें चालीस देशों के लोग आयेगे व देश के कला, साहित्य व संस्कृति के लोग भी आयेंगेे व उनको अवसर मिलेगा। अंकिता भंडारी कांड की सरकार पूरी ताकत के साथ कार्य कर रही है। विपक्ष को बोलने की जिम्मेदारी दी गई है, व जो दोषी है उनको सजा मिलेगी। आरोपी सलाखों के पीछे हैं। भू कानून पर उन्हांेने कहा कि हिमाचल से इसका मार्ग दर्शन लिया था लेकिन उत्तराखंड में 70 प्रतिशत वन भूमि है बाकी तीस प्रतिशत में दुकान मकान, व्यवसाय सभी है ऐसे में इस भूमि को संरक्षित रखा जाना चाहिए इसके लिए भू कानून जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देशन में उत्तराख्ंाड देश का माडल स्टेट बनेगा। उन्हांेने कहा कि देश की विश्व में पहचान बनी व पूरा विश्व महसूस करने लगा है कि भारत क्या चाहता है उस पर नजर टिकी रहती है यह हमारी बढती ताकत का प्रमाण है। प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हांेने कहा कि पार्टी में जब तक कार्य कर रहे हैं पार्टी के आदेश का पालन किया जायेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मदन मोहन शर्मा, विजय रमोला, पुष्पा पडियार,धर्मपाल पंवार, मनीष कुकसाल, अनिल गोदियाल, सतीश ढौडियाल, अमित भटट, राकेश ठाकुर, लीला कंडारी, चंद्रकला सयाना, जगजीत कुकरेजा, गंभीर सिंह पंवार, अर्जुन कैंतुरा, नुपूर कर्णवाल कैंतुरा, आर्यन देव उनियाल, छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ निशंक ने राधाकृष्ण मंदिर श्रीकृष्ण जन्मष्टामी पर्व में शामिल हुए