अपनी सोच को उपर रखनें का प्रयास करो :आचार्य ममगाईं

अपनी सोच को उपर रखनें का प्रयास करो :आचार्य ममगाईं 

electronics

आज किशनपुर राजपुर क्षेत्रीय लोंगो के द्वारा आयोजित शिवपुराण कथा विशाल भण्डारे के साथ समापन पर हुआ वहीं प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी ने कहा कि
हर व्यक्ति का मन कहीं ना कहीं लगा रहता है क्योंकि ज़ब सोचने की छमता स्वयं निर्मित होने लगती है तो बुरा भला का अनुभव खुद होने लगता है इसलिए दूसरे के विचार में लोग विचार करना छोड़ देते है और अपनी सोच क़ो ऊपर रखने का अक्सर प्रयास करने पर सब कार्य सफल होते हैं परमात्मा ,दौलत तो दुआओ की होती हैं,न पानी से गलती हैं न आग से जलती हैं।इसे लोग अपनी समझ लेते हें

आज रूप से आयोजकों के द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया विशेष रूप उर्मिला थापा भुपेन्द्र सिंह नेगी कुसुम नेगी नूतन रावत प्रेम प्रकास जी संजू देवी राम जी शर्मा संजिता शर्मा राजेंद्र बंगवाल कलश बंगवाल अनिता बंगवाल माला बंगवाल अशोक थापा आचार्य राकेश धस्माना
शिव चरण सिंह भण्डारी अनिता धस्माना पूजा गौरव थापा आदि सम्मलित थे

ये भी पढ़ें:  श्री दरबार साहिब एवम् श्री झण्डा साहिब में चला दर्शनों व मनौतियों का क्रम