June 3, 2023


गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएम ने जो गढ़वाली टोपी पहनी वह यहां हुई थी तैयार-जानिए पूरी खबर

शेयर करें

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज पीएम मोदी ने जो गढ़वाली टोपी पहनी वह और कहीं नहीं बल्कि देहरादून जिले के मसूरी स्थित सोहम हिमालयन सेंटर में बनकर तैयार हुई है। खुद क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने यह जानकारी अपने फेसबुक हैंडल पर शेयर की है।





गणेश जोशी ने लिखा है कि मुझे आप सभी को बताते हुए गर्व है कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री Narendra Modi द्वारा धारण की गई पहाड़ी टोपी हमारी मसूरी में SOHAM Himalayan Centre के समीर जी द्वारा तैयार की गयी है।
समीर जी के प्रयासों द्वारा कई लोकल कारीगरों को रोज़गार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। क्षेत्र का प्रतिनिधि होने के नाते मेरा सदैव यह प्रयास रहता है कि इस प्रकार की सकरात्मक पहल में हर संभव सहायता प्रदान करूँ।


आज यह पहाड़ी टोपी पहन कर मोदी जी ने यह साफ़ कर दिया कि #VocalForLocal उनके लिए केवल एक नारा मात्र नहीं है बल्कि उनका संकल्प है।
मैं सोहम हिमालयन सेंटर के सभी लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ की आपकी यह टोपी इसी प्रकार न केवल देश बल्कि विदेशों में भी उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार प्रसार करेगी।

About Post Author



रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X