July 27, 2024

Big breaking- पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकार पर बोला हमला- कहा विकास के नाम पर केवल जनता को दिया जुमला

0
शेयर करें

बिग वीर सिं सिंह बिष्ट उत्तरकाशी

electronics




उत्तरकाशी- पूर्व विधायक विजयपाल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा विकासखंड भटवाड़ी की जनसमस्याओं को लेकर स्थानीय जनसमर्थन के साथ जनाक्रोश परिवर्तन रैली टकनौर, नाल्डकठूड, बाड़ाहाट एवं बाड़ागड्डी भटवाड़ी क्षेत्र की लंबित बिभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाजपा की वर्तमान सरकार के निराशाजनक रवैये के खिलाफ आज स्थानीय जनसमर्थन के साथ पूर्व विधायक के नेतृत्व में हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया।

 भटवाड़ी में एकत्रित होकर भारी जनसैलाब जुलूस और रैली के रूप में चढ़ेथी बस अड्डे पर जनसभा की गई ।  पूर्व विधायक ने वर्तमान सरकार पर बरसते हुए आरोप लगाया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस क्षेत्र के लोगों के साथ बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता तो प्राप्त कर ली लेकिन सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है किन्तु अभी तक ये वायदे जुमले ही साबित हुए है। 

  चढेथी ओर भटवाड़ी बाजार की स्थित आज वीरान पड़ी है, लेकिन अफसोस है कि इन 5 सालों में एक विकास कार्य बाजार की स्थिति को सुधारने के लिए नही लगाया । 2012-13 की बाढ़ में भू-वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के अनुसार यहां ट्रीटमेंट कार्य करने की मनाही थी, किन्तु उन्होंने अपने रिस्क पर तत्कालीन समय मे करोड़ों के सुरक्षात्मक कार्य करवाकर खतरे में झूल रहे बाजार को प्रारंभिक सुरक्षा देने का काम किया। भटवाड़ी में सरकारी भवन निर्माण की बात आती है तो भाजपा के साथी ये जरूर बताएं कि आपके कार्यकाल में कौन सा भवन बन गया । 

 तिवारी सरकार के दौरान हमने विकासखंड भटवाड़ी के कार्यालय का निर्माण कर पलायन की मार झेल रहे विकासखंड को यथावत रखने का काम किया। पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी भाजपा के लिए चुनावी नारे है लेकिन हमने 2004 में तत्कालीन तिवारी सरकार के नेतृत्व में यहां की जलविद्युत परियोजनाओं को प्रारंभ कर स्थानीय रोजगार की दिशा में मजबूत पहल की शुरुआत की। लेकिन इनके केंद्रीय मंत्री गडकरी जी कोरी घोषणा कर भगवान की कसम खाने के बावजूद 5 साल तक मूकदर्शक बने रहे। 

वर्ष 2012-13 की आपदा के दौरान यहां की नगदी फसल सेब ओर आलू जो सड़क बन्द होने के कारण सड़ने की कगार पर आ गये थे, उन्हें समर्थन मूल्य पर खरीदकर किसानों को सौगात दी है। बाढ़ में क्षतिग्रस्त भवनों का नियमों से इतर 7 लाख रु0 का मुआवजा दिलवाया। इसके अलावा होटल स्वामियों, ढाबा ठेली व्यापारियों और आपदा में फसे वाहन स्वामियों को कुछ न कुछ राहत राशि दिलाकर हर चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। भाजपा पर आरोप लगाया कि ये केवल चुनावी जुमलों के वायदे ही करते है, भटवाड़ी क्षेत्र के लिए एक भी इनकी उपलब्धि हो तो ये सामने आकर बताएं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में भटवाड़ी मुख्यालय में बहुद्देशीय भवन व ITI संस्थान स्वीकृत है किंतु राजनीतिक विद्वेश के कारण इन्होंने इस पर कोई काम नही किया। अगर नियति सही हो तो हमने झाला में कोल्ड स्टोरेज खोलकर सेब काश्तकारों को जो सौगात दी, उसे एक ओर कोल्ड स्टोरेज खोलकर आलू और अन्य नगदी फसलों के काश्तकारों को लाभ पहुंचाया जा सकता था? लेकिन इन पांच सालों में भाजपा केवल अपना चुनावी एजेंडा सेट करने पर लगी रही, जनता और जनहित से जुड़े मुद्दों पर पिछले 5 सालों में इन्होंने निराश ही किया है।

इस दौरान 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण को भरपूर समर्थन मिलता दिखा। भटवाड़ी क्षेत्र में उनसे जुड़ने का जबरदस्त उत्साह  देख निश्चित ही कांग्रेस गंगोत्री में मजबूती के साथ वापसी करेगी। उनके सानिध्य में आज क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक लोग भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X