July 27, 2024

Big breaking-उत्तराखंड में जल्द भरे जाएंगे इस विभाग के3200 पद- तैयारी हुई तेज

0
शेयर करें



देहरादून- उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2.0 सरकार में शिक्षा मंत्री बने धन सिंह रावत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी इंटर कॉलेजों में प्रिंसिपल के 50 फ़ीसदी पद विभागीय परीक्षा से भरे जाएंगे। एलटी व प्रवक्ता कैडर के शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे । इसके अलावा जिस बड़ी भर्ती का जिक्र शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने किया है उसमें मिनिस्ट्रियल एवं चतुर्थ श्रेणी के 3200 रिक्त पद हैं। जिनमें जल्द नियुक्ति की जानी है।



गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी है कि शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार करना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है लिहाजा प्रदेश में प्रिंसिपल के 950 रिक्त पदों में 50% प्रमोशन और 50% विभागीय परीक्षा से भरे जाएंगे। इसके अलावा उप शिक्षा अधिकारी से एडी स्तर तक 125 अधिकारियों के पद भी खाली हैं, जिन्हें 1 महीने के अंदर भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि वह खुद प्रदेश के 500 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे इसके अलावा बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 2650 अधिनस्थ सेवा चयन के जरिए, एलटी शिक्षकों के 1400 पद भरे जाएंगे साथ ही लोक सेवा आयोग से 1000 प्रवक्ता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इन सारी नियुक्तियों से 5000 से ज्यादा नए शिक्षक राज्य के स्कूलों में मिलेंगे


electronics

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X