June 5, 2023


पौड़ी:डीलर सहाब खा रहे थे तरकारी-प्राइवेट में बेच रहे थे राशन सरकारी-तब उडे होश जब हुई छापेमारी – देखें वीडियो

शेयर करें

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी



पौड़ी जिले के थैलीसैंण क्षेत्र में 10 क्विंटल से अधिक सरकारी राशन की कालाबाजरी करते इस राशन को गुपचुप तरीके से एक निजी दुकान में बेचे जाने का मामला सामने आया है स्थानीय प्रशासन को जब सरकारी राशन की हो रही कालाबाजारी की भनक पड़ी तो निजी जनरल स्टोर में प्रशासन की टीम ने अपनी दबिश दी और मामले में सत्यता पाई गई प्रशासन की टीम को निजी जनरल स्टोर से वही 10 क्विंटल सरकारी राशन बरामद हुआ जिसकी शिकायत प्रशसन से की गई थी वहीँ अब उक्त मामले में ठोस कार्यवाही करते हुए प्रशासन की टीम ने सम्बन्धित दुकानदार पर मुकद्दमा दर्ज करवा लिया है और पकड़ा गया सरकारी राशन भी सील कर दिया गया है वहीँ सरकारी राशन की काला बाजारी होना कहीं न कहीं पूर्ति विभाग के कार्मिकों की इस प्रकरण में संलिप्त होने कि तरफ भी इशारा कर रहा है वहीं प्रशासन ये भी मान रहा है कि इतनी भारी मात्रा में ये सरकारी राशन किसी राशन गोदाम या फिर सरकारी राशन दुकान विक्रेता के यहां से ही गुपचुप तरीके से इस निजी दुकान को बेचा गया हो, बहरहाल स्थानीय प्रशासन ने डीएम और पूर्ति विभाग छपेमारी की रिपोर्ट सौंपी है।
बाईट- अजयवीर सिंह, प्रभारी एसडीएम, थलीसैंण

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X