June 3, 2023


ब्रेकिंग:- भाजपा प्रत्याशी शक्तिलाल शाह पर प्रशासन ने दिखाई सख्ती भेजा आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस

शेयर करें



घनसाली:- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में शक्तिलाल शाह, विधायक घनसाली, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य हुलाणाखाल, पट्टी हिन्दाव, तहसील घनसाली, टिहरी गढ़वाल को आज रिटर्निंग ऑफिसर घनसाली द्वारा नोटिस जारी किया गया है

विभिन्न मीडिया समूहों एवं फ्लांइग स्क्वायड दल के माध्यम से शक्तिलाल शाह द्वारा दिनांक 21 जनवरी, 2022 की सांय चमियाला बाजार में ढोल-नगाड़े के साथ रोड़ शो/पदयात्रा, रैली-जुलूस निकालने संबंधी फोटोग्राफ्स का तुरन्त संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर घनसाली द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश, कोविड-19 गाइड लाईन, धारा 144 व आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के कारण संबंधित को नोटिस जारी करते हुए 24 घण्टे के भीतर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं।

वर्तमान में मा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बैठक, रैली जनसभा प्रतिबन्धित की गई है तथा जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में धारा 144 लागू की गई है, जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एकत्रित नहीं हो सकते हैं।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X