July 27, 2024

बड़ी खबर- कैंट विधानसभा में छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी परिवार को टिकट मिलने से भाजपा नेता दिनेश रावत नाराज निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

0
शेयर करें

देहरादून-दिनेश रावत ने प्रेस वार्ता कर कहा गया कि जनादेश और जनता का फैसला उनके सर माथे है कैंट विधानसभा की देवतुल्य जनता की भावनाओं का आदर और सम्मान करते हुए देहरादून कैन्ट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया। उन्होंने कहा कि जनता मेरे साथ है और जनता की सहानुभूति मेरे पिछले 34 वर्षों सेवा कार्यों को देखते हुए मेरे साथ है और जनता दिल, तन-मन-धन से मेरे साथ है। मैं जनता का भी आभार प्रकट करता हूं।

electronics

दिनेश रावत पिछले 34 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजयुमो व भाजपा में विभिन्न दायित्वों व कार्यकर्ता के रूप में काम किया। साथ ही उत्तराखंड आंदोलन के दौरान पूर्ण रूप से सक्रिय रह कर कई बार जेल भी गए।

दिनेश रावत ने कहा, उन्होंने पार्टी के प्रति वर्षो से त्याग, तपस्या व समर्पण से कार्य किया व क्षेत्रवासियों के हित में वर्षो से क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहे व समाधान करते रहे। उन्होंने कहा कि उनकी दावेदारी सिर्फ पार्टी में वरिष्ठता के आधार पर नही थी, उनके द्वारा क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के हित में वर्षो से किये जा रहे कार्य भी थे लकें पार्टी ने उनकी वर्षो की मेहनत व समर्पण का प्रतिरूप उन्हें परिवारवाद के रूप में मिला।
उन्होंने कहा वह चुनाव मैदान में परिवारवाद व भ्रष्टाचार(छात्रवृति घोटाला) के खिलाफ उतरेंगे और उन्हें क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का पूर्ण रूप से आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त होगा ऐसा विश्वास है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X