June 2, 2023


25 जनवरी को भरेंगे विधायक भरत चौधरी रुद्रप्रयाग विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामंकन पत्र

शेयर करें




25 जनवरी विधायक भरत सिंह चौधरी जी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से अपना नांमाकन भरेंगे। उन्होंने कहा की इस बार कोविड-19 को देखते हुए किसी भी प्रकार की रैली/रोड शो/जनसभा की अनुमति नहीं है। 25 जनवरी को नांमाकन के बाद विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों अपने कार्यकर्ताओं एंव स्थानीय जनता को वर्चुअल माध्यम से फेसबुक लाइव के माध्यम से विधानसभा जनता से की मुखातिब होंगे। अपनी जीत के लिए उन्होंने जनता का आशीर्वाद एवं सहयोग देने की अपील की।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X