June 7, 2023


इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होना भाजपा की कथनी और करनी का परिणाम -डॉ नेगी

शेयर करें

ऋषिकेश- इगास की छुट्टी कैलेंडर से गायब होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जनभावनाओं भावनाओं से खिलवाड़ आरोप लगाया है। शनिवार की दोपहर हरिद्वार रोड स्थित पार्टी के शहरी कार्यालय से जारी बयान में विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, लेकिन इसमें एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है।दरअसल हाल ही में राज्य सरकार द्वारा की गई लोक पर्व इगास की छुट्टी की घोषणा के बावजूद भी शासन ने इस छुट्टी को कैलेंडर में शामिल नहीं किया है।जोकि उत्तराखंड की जनता के साथ किया गया छलावा है। उन्होंने कहा कि इगास की छुट्टी घोषित होने के बाद समूचे उत्तराखंड के लोगों में उत्साह का माहौल था लेकिन चंद दिनों में ही भाजपा सरकार ने फिर से साबित कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में कितना अंतर है।कैलेंडर से इगास की छुट्टी गायब होने पर उत्तराखंड की धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ‘आप’ के विधानसभा प्रभारी नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि पारंपरिक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा लेकिन छुट्टियों के कैलेंडर में इगास गायब है।उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी को यदि मुखर होकर भी भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा तो पार्टी पीछे नही हटेगी। इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल,चन्द्र मोहन भट्ट, दिनेश कुलियाल,निर्मल सिंह, प्रभात झा,अश्वनी सिंह ,विक्रांत भारद्वाज अजय रावत उपस्थित थे।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X