June 6, 2023


Big breaking- एम्स के डॉक्टरों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के साथ किया दुर्व्यवहार – मंत्री ने आधा में छोड़ा उपचार

शेयर करें


ऋषिकेष- ऋषिकेश सेवओं को लेकर लगातार विवादों में रहने वाला एम्स ऋषिकेश पूर्व कैबिनेट मंत्री के निशाने पर हैं। आरोप है कि इलाज के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांव वासी के साथ डॉक्टरों ने मधुर व्यवहार नहीं किया। सिफारिश के बावजूद उन्हें प्राइवेट वार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे में नाराज हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत इलाज बीच में छोड़ अपने मित्र के घर शरण ली। जहा उन्होंने प्रेस वार्ता की इस दौरान आरोप लगाया कि स्वास्थ सेवाओं को लेकर लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायकों और सांसदों को बिगड़ती स्वास्थ सेवाओं की ओर ध्यान देने की जरूरत है मामले में मोहन सिंह गांव वासी भारत सरकार को पत्र लिखकर जहां अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए भी मांग करेंगे।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X