June 6, 2023


बड़ी खबर: संघ ने कल मेरठ में बुलाई आपात बैठक ,उत्तराखंड में बड़े बदलाव की तैयारी, इनकी छुट्टी तय

शेयर करें



उत्तराखंड में विधानसभा भर्ती में घोटाले को लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर रैबार पहाड़ पर आप पढ़ रहे हैं आपको बता दें कि विधानसभा भर्ती घोटाल में भाजपा सरकार की खूब फजीहत हुई,और लगातार इस मुद्दे को लेकर विपक्ष मुखर है वहीं इन भर्तियों में धांधली के छींटे संघ के कुछ लोगों पर पडें है उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव पर भी अपने करीबियों को नौकरी देने का आरोप है जिसमें प्रान्त प्रचारक के भांजे दीपक यादव,सह प्रान्त प्रचारक देवेंद्र चौहान की बहन और विभाग प्रचारक भगवती प्रसाद के भाई बद्री प्रसाद की लगी नौकारियों के प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है,इसी को लेकर कल दोपहर में मेरठ में संघ की प्रदेश कार्यकारिणी और विभाग कार्यवाह की आपात बैठक आहूत की गई हैजिसमे नए प्रान्त प्रचारक की घोषणा हो सकती है


About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X