June 6, 2023


Big breaking- सचिवालय में इन अधिकारियों के हुए बंपर प्रमोशन

शेयर करें




उत्तराखंड में एक बार फिर से धामी सरकार बनने के बाद एक बार अधिकारियों के ताबड़तोड़ प्रमोशन किए गए हैं वहीं सूत्रों की माने तो सीएम धामी की रडार पर कई ऐसे अधिकारी भी है जिनकी कार्याशैली से सीएम बेहद खपा है और कुछ दिनों में उनका डिमोशन भी हो सकता है वही सूत्रों की माने तो जांच के बाद पंकज पांडे से स्वास्थ्य महकमा छिन सकता है। धामी ने साफ शब्दों में कहा की काम के हिसाब से इनाम मिलेगा और कार्य में लापरवाही हुई तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

जानिए किसको बनाया क्या:

संयुक्त सचिव लक्ष्मण सिंह को प्रमोशन कर अपर सचि बनाया।

■ उप सचिव राजेंद्र सिंह पतियाल को संयुक्त सचिव बनार

■ अनु सचिव प्रदीप कुमार शुक्ला को उप सचिव बनाया • अनुभाग अधिकारी गिरीश चंद्र जोशी को अनु सचिव

बनाया। समीक्षा अधिकारी जसवंत सिंह चौहान, शेर अली, बिशन सिंह चौहान को अनुभाग अधिकारी बनाया।

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X