June 2, 2023


हरिद्वार के 2 व्यापारियों का आपस में गुत्थम-गुत्था, सोशल मीडिया पर दौड़ा वीडियो

शेयर करें



अमित गिरि गोस्वामी हरिद्वा

हरिद्वार खबर उत्तराखंड के तीर्थ नगरी हरिद्वार से जुड़ी हुई आ रही है जहां इन दिनों दो व्यापारियों का आपसी मारपीट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी के साथ ट्रेन पकड़ रहा है जी हां दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक आर्थिक लेनदेन को लेकर एक व्यापारी द्वारा दूसरे व्यापारी के साथ मारपीट शुरू कर दी गई और दोनों व्यापारियों के बीच हुई इस हरकत का सारा नजारा पास में ही लगे हुए एक CCTV कैमरे में कैद हो गया मामला हरिद्वार शहर स्थित ज्वालापुर नामक उपनगरी का है जहां रेल चौकी क्षेत्र में एक पारस नामक युवक की दुकान है और उसी पारस नामक व्यापारी का वीडियो वायरल हो रहा है उसने पुलिस को शिकायत करते हुए तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसे अपनी जान का खतरा है वही पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में भी जुट गई है मगर संबंधित व्यापारियों का मारपीट से जुड़ा वीडियो क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए हर एक मोबाइल धारक के पास ट्रेंड पकड़ रहा है !

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X