चप्पल कांड: सरकारी अध्यापक को दूसरे की पत्नी से चैटिंग करना पड़ा मंहगा -फटे कपड़े ,हुई चप्पल से धुनाई : देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/fQgeQS_NC54?feature=share
मैडम के इश्क में सरकारी अध्यापक के ऐसी शामत आई- मैडम के पति ने कर दी चप्पल से जबरदस्त धुनाई
उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसी अजब गजब खबर सामने आई जिसे पढ़कर आप हैरान रहोगे खबर है कि सरकारी अध्यापक की चप्पलों से महिला शिक्षा मित्र के पति ने पिटाई कर दी महिला शिक्षा मित्र का आरोप है सरकारी अध्यापक उनकी पत्नी को व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और रात भर चैटिंग करता रहता था, ।
यह मामला महिला ने अपने पति को बताया तो पति ने जैसे ही पत्नी की बात को सुना वैसे ही स्कूल पहुंचा और सरकारी टीचर की बच्चों के सामने चप्पल से हजामत कर दी आखिरकार अब सवाल यह उठता है गुरुजी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई करने जा रहे हैं या मैडम से फ्लर्ट करने अब देखना होगा शिक्षा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है यह मामला रामपुर के प्राइमरी स्कूल शादी नगर हजीरा फार ब्लॉक का है