June 2, 2023


Big breaking- चिरबटिया लुठियाग में बड़ा हादसा

शेयर करें

: अभी अभी रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकासखंड के लुठियाग ग्राम में एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। जहां ग्राम की कुछ महिलाएं अपने घर के आंगन के लिए मिट्टी लेने जा रखी थी कि तभी ऊपर पहाड़ी दरक कर महिलाओं के ऊपर मलबा आ गया। जिसमें 3 महिलाओं के दब गई। जब ग्रामीणों को जानकारी लगी तो ग्रामीण आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचते ही रेस्क्यू कार्य जारी किया।

हादसा इतना दर्दनाक है कि पिछले 2 घंटे से रेस्क्यू कार्य चल रहा है। पहाड़ी से भरी मलबा आया जिसके चलते रेस्क्यू में भारी दिक्कतें आ रही है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को जानकारी दे दी गई है। सभी भगवान से उम्मीद कर रहें हैं सभी सुरक्षित हों। लेकिन घटना स्थल को देखकर दिल दहल गया है। ग्रामवासी सभी लगातार मलबा हटा रहे हैं। लेकिन भारी मलबा आने के कारण अभी तक किसी भी महिला की जानकारी नहीं लग पा रही है। घटना स्थल पर डीडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है।



About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X