दुखद खबर- चिरबटिया हादसे में 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत- गांव में पसरा मातम

रामरतन सिह पंवार/जखोली
रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में तीन महिलाओं के मिट्टी के ढांग में दबने की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, तीनों महिलाओं की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि जखोली के चिरबटिया में तीन महिलाएं मिट्टी लेने गई थी। मिट्टी खुदाई के दौरान मिट्टी का टीला टूटने से तीन महिलाएं दब गई। सूचना मिलते ही डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर पहुँची हैं और तेजी से मिट्टी हटाने की कार्यवाही चल रही है।
मरने वाली महिलाओं में आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह 40 वर्ष, माला देवी पत्नी दर्शन सिंह 52 वर्ष, सोनी देवी पत्नी पूरण सिंह 48 वर्ष तीनों ग्राम लुटियाग, जखोली जिला रुद्रप्रयाग की रहने वाली हैं।