July 27, 2024

जहां जहां हुआ चुनाव बहिष्कार उस क्षेत्र के लिए एक्टिव हुई सरकार

शेयर करें

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के बाद जन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्टिव हो गए हैं। सीएम धामी ने विभिन्न क्षेत्रों में मतदान के बहिष्कार पर रिपोर्ट तलब की है। सीएम धामी ने लोगों की नाराजगी को गंभीरता से लिया है अब प्रमुख सचिव आरके सुधांशु सभी गांव की नाराजगी की वजह जानेंगे। सीएम धामी ने स्थानीय लोगों की समस्या के प्रभावी समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

electronics


आपको बता दें कि 35 से ज्यादा गांव, खत, मजरों के लोगों ने मत का बहिष्कार किया था। इन गांवों में 13 हजार से ज्यादा वोटर रहते हैं। ज्यादातर गांव में सड़क न बनने के कारण लोगो ने मतदान का वहिष्कार किया था। कई क्षेत्रों में सड़क स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण नहीं हो पाया और ज्ञापन, धरने, प्रदर्शन के बावजूद कार्यवाही न होने पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया अब मामले का परीक्षण कर त्वरित कार्यवाही होगी।

About Post Author

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X