देहारदून: गेस्ट हाउस में युवती का सड़ा गला शव मिलने से सनसनी जांच में जुटी पुलिस

राजधानी देहरादून आज सुबह एक गेस्ट हाउस के रूम में युवती की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शव तकरीबन एक से डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है।
मामला राजपुर थाना क्षेत्र के जाखन चौकी का है। घटना का उस वक्त चला जब लोगों को ब्लॉक से बदबू आने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे में देखा तो कमरे में युवती का शव मिला। हालांकि शव इतना पुराना है कि देखने पर यह बताना बहुत मुश्किल है की हत्या किस तरह की गई होगी।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त के प्रयास कर रही। लाश करीब एक महीने पुरानी बताई जा रही है। माना जा रहा है कि युवती का मर्डर कर लाश को बेड के अंदर छुपाया गया था।