June 2, 2023


हादसा- वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त चालक गंभीर रूप से घायल

शेयर करें

मोहनगिरी थराली



वाहन दुर्घटना में चालक घायल

ग्वालदम कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह हरमनी के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा दुर्घटना में वाहन चालक को गंभीर चोट आई है वाहन में केवल चालक ही सवार था जिसे राहत बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से निकालकर 108 की मदद से phc नारायणबगड़ तक पहुंचाया घायल चालक का नाम राकेश आर्य पुत्र सज्जन लाल ग्राम गांधारी पोस्ट हरतीखाल, तहसील रुद्रप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग उम्र 30 वर्ष बताया जा रहा है थानाध्यक्ष थराली बृजमोहन राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चालक वाहन को लेकर थराली से नारायण बगड़ की ओर जा रहा था उन्होंने बताया कि घायल चालक राकेश को पुलिस एवं स्थानीय व्यक्तियों द्वारा 108 के माध्यम से पीएससी नारायण बगड़ लाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा बाद प्राथमिक उपचार के हायर सेंटर रेफर किया गया

About Post Author



You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X