July 27, 2024

यहां बस हवा में लटक गई- यात्रियों की सांसे अटक गई-बस में मची हाय-हाय- देखें वीडियो

0
शेयर करें

बाल—बाल बची यात्रियों की जान। हिमांशु लटवाल।

electronics

अल्मोडा — जाको राखे साईयां, मार सके न कोई। एक बार फिर यह वाक्या चरितार्थ हो गया। अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ क्षेत्र सल्ट में एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बस भतरौंजखान से रामनगर जा रही थी। पनुवाद्योखन गांव के पास कार को पास देते वक्त
केएमओयू की बस हादसे का शिकार होते-होते बची। बस का एक हिस्सा सड़क से बाहर हवा में लटक गया। जिससे यात्रियों की सांसें अटक गई। नीचे गहरी खाई होने के कारण बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हालांकि, बस के बाहर मौजूद लोगों की सूझबूझ के बाद सभी यात्रियों को बस से सकुशल बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया। इसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। भतरौंजखान के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि केएमओयू की बस रामनगर को जा रही थी। भतरौंजखान से 20 किलोमीटर आगे पनुवाद्योखन के पास सड़क काफी संकरी होने के कारण सामने से आ रही गाड़ी को पास देते समय बस का आगे का पहिया सड़क से नीचे निकल गया। मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकालकर हादसा होने से बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि उस समय बस में चालक समेत करीब 20 से अधिक यात्री सवार थे।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

रैबार पहाड़ की खबरों मा आप कु स्वागत च !

X